सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सरकारी नौकरियों में जाने का एक बड़ा मौका मिलने जा रहा है.बीपीएससी ने राज्य के विभिन्न विभागों में 1257 से अधिक पदों पर सहायक अभियंता की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी है. इसके लिए अब बीपीएससी ने 25 26 एवं 27 जून को साक्षात्कार रखा है. गौरतलब है कि बीपीएससी सहायक अभियंता (असैनिक) प्रतियोगिता परीक्षा की मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का एक चरण पूरा हो चुका है. बीपीएससी ने 25, 26 एवं 27 जून को इंटरव्यू रखा है.
साक्षात्कार में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. सभी को निर्धारित प्राफार्मा को भर कर आवश्यक सारे कागजात के साथ साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा. आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार के अनुसार जल संसाधन विभाग में 284, योजना एवं विकास विभाग में 270 पद, ग्रामीण कार्य विभाग में 250 पद, पथ निर्माण विभाग में 236 पद निर्धारित हैं. सबसे कम पद लघु जल संसाधन विभाग में महज 31 हैं.
गौरतलब है कि सहायक अभियंता की नियुक्ति की प्रक्रिया 2017 से आरंभ की गई थी. पीटी परीक्षा के परिणाम आने के बाद कुछ अभ्यर्थी कुछ सवालों के जवाब को लेकर हाई कोर्ट चले गए थे. इसी बीच बीपीएससी ने मेंस परीक्षा भी आयोजित कर ली थी. इसके बाद हाई कोर्ट ने बीपीएससी के पक्ष में फैसला दिया. इसके बाद वर्ष 2020 में मेंस का परिणाम घोषित कर साक्षात्कार प्रक्रिया की जा रही है. आयोग सचिव ने स्पष्ट किया है कि साक्षात्कार के बाद परिणाम भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.