मंगलवार से 12 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू, दिल्ली गए 11 हजार लोग.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अनलॉक (Unlock) होने से बाद एकबार फिर से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है.मंगलवार को नई दिल्ली, मुंबई, हावड़ा सहित देश के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए 19 स्पेशल ट्रेनों का बिहार से परिचालन शुरू किया गया. इस दौरान 35 हजार से अधिक यात्रियों ने यात्रा की. बिहार के नौ विभिन्न स्टेशनों से कुल 19 स्पेशल ट्रेनों (Special Train) का परिचालन मंगलवार को किया गया. 11 हजार यात्रियों को लेकर 6 स्पेशल ट्रेनें आज नई दिल्ली के लिए रवाना हुई जबकि तीन स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लगभग 5600 यात्री लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए रवाना हुए.

गौरतलब है  कि आज दानापुर स्टेशन से टाटा, बेंगलुरू, लोकमान्यतिलक टर्मिनल, सिकंदराबाद और पूणे के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेनें रवाना हुई. इसी तरह पटना से शालीमार, हावड़ा और रांची के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेन खुलीं, जबकि मुजफ्फरपुर स्टेशन से बांद्रा टर्मिनल अहमदाबाद और दिल्ली के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया. इसी तरह राजेंद्रनगर टर्मिनल से दो तथा दरभंगा से एक स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली के लिए खुली. दरभंगा से लोकमान्तिलक टर्मिनल के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया, वहीं इसके अलावा जयनगर, राजगीर, सहरसा और रक्सौल से भी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हुआ.

लॉकडाउन में देश के विभिन्न कोने में फंसे लोगों को घर पहुंचाने में रेलवे ने अहम् भूमिका निभाई थी.लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फ़ंसे प्रवासी मज़दूरों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाकर राहत लेने के लिए रेलवे ने कई श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई.  रोजाना 100 से ज्यादा ट्रेन पटरियों पर दौड़ी.  इस पहल से देश भर में फंसे लाखों यात्रियों को लाभ मिला था.  भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन के कारण अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी कामगारों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था.

Share This Article