मुजफ्फरपुर में ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की टक्कर में 12 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर
सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 2 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं. घटना मुजफ्फरपुर स्थित काँटी की है. घटना के विषय में बताया जाता है कि कांटी में ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें में 12 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद सभी शव सड़क पर ही थे और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है.
दुर्घटना के बारे में कांटी थाना के दरोगा सचिदानंद सिंह ने बताया कि सभी मृतक मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी के रहने वाले थे. घटना स्थल पर पहुंचे डीएम ने सभी मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपया मुआवजा देने की घोषणा की. बताया जा रहा है कि कांटी थाना क्षेत्र के टरमा चौक के पास एनएच 28 के हेल्प केयर के सामने ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई जिससे ये हादसा हुआ. हादसे के शिकार हुए सभी लोग यूपी से घर लौट रहे थे.
जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सात लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि 5 अन्य की मौत स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब टक्कर हुई तो दोनों गाडियां काफी रफ़्तार में थी. चालक जबतक कुछ समझ पाते टक्कर हो चुकी थी. स्कॉर्पियो गाडी की बात करें तो उसके परखच्चे उड़ गए. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.