झारखण्ड में जहरीली शराब पीने से 6 दिन में 12 की मौत, गांव में मचा हड़कंप
सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड के गिरिडीह जिले से जहरीली शराब पीने से 6 दिनों में 12 लोगों की मौत की खबर से हडकंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.खबर के अनुसार जिले के सरिया प्रखंड के फकीरा पहरी और देवरी प्रखंड के गादीकला गांव में जहरीली शराब पीने से छह दिन में 12 लोगों की मौत हो गई है. इससे पूरे जिले में दहशत है. स्थिति यह है कि गांव के लोग अज्ञात बीमारी के भय से मुंह पर कपड़ा बांधकर रह रहे हैं.
बताया जा रहा है कि फकीरा पहरी गांव में शनिवार को ही तीन लोगों की मौत हुई है. इससे पहले चार की मौत 13 व 14 फरवरी को हुई थी. वहीं गादीकला में 10 से 14 फरवरी के बीच शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत हुई है. सभी अपने रिश्तेदार अरबिंद सिंह के दाह संस्कार में शामिल होने आए थे. जिसकी मौत महुआ शराब के सेवन से हुई थी. इधर मामले की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहरी गांव पहुंचकर मामले की तहकीकात करने में जुटी है.