सिटी पोस्ट लाइव : मॉरिशस की राजधानी पोर्ट लुइस में शुरू हुआ 11वां विश्व हिन्दी सम्मेलन. मॉरिशस की राजधानी पोर्ट लुइस में आज से तीन दिवसीय 11 वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का आगाज हो गया है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व लेखक, कवि, पत्रकार अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में 2 मिनट के मौन के साथ शुरू हुआ. इस विश्व हिन्दी सम्मेलन में दुनिया भर के 3 हजार से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। अटल जी की याद में मॉरिशस की सड़कों पर दोनों देशों के आधे झुके झंड़ों ने यह अहसास दिया कि यह सम्मेलन हिन्दी के प्रबल आग्रही अटल जी को ही समर्पित रहने वाला है.
विदेश मंत्रालय द्वारा मॉरीशस सरकार के सहयोग से 18 से 20 अगस्त को मॉरीशस में हो रहा है. विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन 4 सालों में एक बार किया जाता है. इस सम्मेलन में मुख्य रूप से हिंदी साहित्य के विकास और इसके गौरवशाली इतिहास पर चर्चा होती है. इस सम्मेलन की अध्यक्षता मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीन कुमार जगन्नाथ ने की, इस दौरान भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थी.
आपको बता दें कि विश्व हिंदी सम्मेलन की शुरुआत 1975 में की गयी थी, इसका उद्देश्य हिंदी भाषा को सेवा और और ज्ञान का माध्यम बनाना है. अब तक विश्व के विभिन्न देशों इस सम्मलेन का आयोजन किया जा चूका है. पहला विश्व हिंदी सम्मेलन महाराष्ट्र के नागपुर में 10-12 जनवरी, 1975 को आयोजित किया गया था. इसका उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी द्वारा किया गया था. इस इवेंट की समृति में 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. आपको बता दें कि विश्व हिदी सम्मेलन के दौरान दिन में बौध्दिक और शैक्षणिक सत्र आयोजित होंगे जिनको हिंदी भाषा के विकास में विशेष योगदान देने वाले अतिथी संबोधित करेंगे। इन सत्रों में हिंदी भाषा के भारतीय संस्कृति में योगदान के साथ अबतक के विकास और भविष्य में हिंदी भाषा को और आगे पहुंचाने पर चर्चा की जाएगी.
यह भी पढ़ें – इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू,राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने दिलाई शपथ