सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो चली है। आज बिहार से एक साथ 1116 कोरोना के नये मरीज सामने आये हैं। पटना में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है। पटना से 228 मामले सामने आए है। बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17421 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग ने आज जो अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक अररिया से 1, अरवल से 20, औरंगाबाद से 3, बांका से 3, बेगूसराय से 79, भागलपुर से 78, भोजपुर से 33, बक्सर से 1, दरभंगा से 3, ईस्ट चंपारण से 11, गया से 65, गोपालगंज से 22, जमुई से 28, जहानाबाद से 17, कैमूर से 18, कटिहार से 28, खगड़िया से 9, किशनगंज से 8, लखीसराय से 17, मधेपुरा से 7, मधुबनी से 41, मुंगेर से 68, मुजफ्फरपुर से 76, नालंदा से 24, नवादा से 7, पटना से 228, पूर्णिया से 8, रोहतास से 51, सहरसा से 11, समस्तीपुर से 29, सारण से 8, शेखपुरा से 5, शिवहर से 4, सीतामढ़ी से 6, सीवान से 50, सुपौल से 3, वैशाली से 6 और पश्चिम चंपारण से 39 मामले सामने आये हैं।