सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के तेघड़ा गौशाला का 110वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने हिस्सा लिया। सर्व प्रथम राज्यपाल फागु चौहान का हेलीकॉप्टर तेघड़ा प्रखंड कार्यालय स्थित फील्ड में उतरा जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच वह सड़क मार्ग से तेघड़ा गौशाला पहुंचे। गौशाला परिसर में पहुंचने के बाद आयोजकों ने राज्यपाल फागू चौहान का भव्य स्वागत किया एवं बुके और अंग वस्त्र से सम्मानित भी किया।
इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान ने गौशाला में गोपालन का निरीक्षण किया और वर्मी कंपोस्ट का उद्घाटन भी किया। इस क्रम में राज्यपाल ने गौशाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया। बाद में अपने अभिभाषण के दौरान राज्यपाल फागू चौहान ने आयोजकों को धन्यवाद करते हुए कहा कि इतने लंबे समय से इस गौशाला में गायों का पूरा ध्यान रखा जाता है जा रहा है।
हिंदू धर्म के अनुसार गाय को माता का दर्जा दिया गया है, आयोजकों के द्वारा गायों के समुचित देखरेख के लिए राज्यपाल ने गौशाला से जुड़े लोगों का उत्साहवर्धन भी किया। राज्यपाल फागू चौहान ने कहा जी आज विदेशी गायों के अधिक दूध होने की वजह से देशी गायों की संख्या में लगातार गिरावट होती जा रही है और वह विलुप्त होने की कगार पर है । लेकिन तेघड़ा गौशाला के लोगों के द्वारा अब देसी गायों को पालने की बात कही जा रही है जो काफी सराहनीय है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट