चौपारण के दनुवा घाटी में बस दुर्घटना में 11 की मौत, दर्जनों घायल

City Post Live

चौपारण के दनुवा घाटी में बस दुर्घटना में 11 की मौत, दर्जनों घायल

सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड के हजारीबाग जिले दनुवा घाटी में एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई है. खबर के अनुसार एक यात्री बस दनुवा घाटी में एक ट्रक से टकरा गई है .इस भीषण सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. सिटी पोस्ट संवाददाता के अनुसार चौपारण से सटे दनुवा घाटी में तेज रफ़्तार से रांची की तरफ जा रही बस एक ट्रक से जा टकराई .इस टकराव के बाद बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

स्थानीय लोगों का कहना है कि दनुवा घाटी में आये दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं क्योंकि यह घाटी बेहद तीखे मोड़ वाली है. सड़क भी बहुत खराब है जिसकी वजह से वहां जम्पिंग करते रहते हैं. जम्पिंग की वजह से वाहन सामने से आ रहे वाहनों के साथ अक्सर टकरा जाते हैं. जब भी तेज रफ़्तार में वो टकराते हैं, इसी तरह के भीषण हादसे होते हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भेंज दिया गया है.

Share This Article