झारखंड के इस गांव से हिरासत में लिये गये 11 विदेशी, कुछ चीन के भी
सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना वायरस के जिस खतरे से पूरी दुनिया जूझ रही है उसको लेकर हर तरह के जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं। अब तो पूरा देश लाॅकडाउन है लेकिन देश के कुछ हिस्सों से जो खबरें आ रही हैं वो न सिर्फ चैंकाने वाली है बल्कि डराने वाली भी है। झारखंड के एक गांव से पुलिस ने 11 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जिसमें कुछ चीन के भी हैं। हिरासत में लिये गये सभी से पूछताछ जारी है. ये लोग तमाड़ स्थित राड़गांव मस्जिद में थे।
पुलिस के पूछताछ में पता चला है कि 11 विदेशियों में से तीन चीन के रहने वाले हैं. किर्गिस्तान के चार और कजाकिस्तान के चार मौलवी शामिल हैं. पुलिस यह पता चलाने में जुटी है कि आखिर ये 11 विदेशी मौलवी यहां पर क्यों छुपे थे. पुलिस के अनुसार पूछताछ में सभी ने बताया है कि वह धर्म प्रचारक है.
एक माह से देश के कई मस्जिदों में रह चुके हैं और 19 मार्च को रांची से बस द्वारा जमशेदपुर जाने के दौरान तमाड़ में रड़गांव के पास स्थित एक मस्जिद में रुके. इस बीच कोरोना के डर से ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.