सिटी पोस्ट लाइव: नीतीश कैबिनेट की बैठक ख़त्म हो चुकी है. वहीं, इस बैठक में 11 मुख्य एजेंडों पर मुहर लगी है. इस बैठक में कैबिनेट के अहम नेता शामिल हुए थे. वहीं, यह बैठक विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था. जिसके दौरान 11 अहम एजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक में कोरोना जैसे भयंकर परिस्थिति में नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान किया है.
दरअसल, कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर विशेष पारिवारिक पेंशन देने का निर्णय लिया गया है. वहीं इस बैठक में कोरोना से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा किया गया. सीएम द्वारा यह फैसला लिया गया कि, कोरोना संक्रमण की रोकथाम अभियान में लगे कर्मियों को ये लाभ मिलेगा. बता दें कि, इस दौरान मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत पर एक मिनट का मौन भी रखा गया.