बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट तैयार है फिर क्यों नहीं हो रहा आउट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड दसवीं कक्षा का रिजल्ट बनकर तैयार है लेकिन बोर्ड इसे आउट नहीं कर पा रहा.रिजल्ट जारी करने को लेकर दुविधा की स्थिति बनी हुई है. सूत्रों के मुताबिक मैट्रिक परीक्षा (Matriculation result) का रिजल्ट (10th Result 2020) तैयार हो चुका है और अगर बिहार बोर्ड जल्द ही इसका ऐलान कर देता है तो वो कोरोना वायरस के बीच इस साल दसवीं और बारहवीं दोनों के नतीजे घोषित करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा.

गौरतलब है कि बुधवार को रिजल्ट आने की खबरों के बाद सुबह से ही टॉपर्स की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसको लेकर बोर्ड और अधिक सतर्क हो गया. हालांकि टॉपर्स की उस लिस्ट की पड़ताल करने पर पता चला कि वह पिछले साल के टॉपर्स की लिस्ट है. फिर भी बोर्ड काफी एहतियात बरत रहा है और किसी भी तरह की गलती की कोई आशंका छोड़ना नहीं चाहता है. ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले सारे फैक्ट्स को ठीक ढंग से चेक कर लेना चाहता है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.

बिहार बोर्ड के रिजल्ट पर देशभर की नजरें टिकी हैं. बिहार बोर्ड रिजल्ट प्रक्रिया को पारदर्शी और बेहतर करने की कोशिशों में इसलिए भी जुटा है क्योंकि साल 2016 के टॉपर्स घोटाले के बाद से राज्य की छवि काफी धूमिल हुई थी. टॉपर्स घोटाले के बाद से बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने परीक्षा के आयोजन से लेकर कॉपियों की जांच तक में सख्ती बरतना शुरू किया था. यहां तक कि टॉपर्स की कॉपियों की दोबारा जांच करने का काम भी शुरू किया गया. यही वजह है कि इस साल भी नतीजे जारी करने से पहले बोर्ड कोई भी कसर बाकी नहीं रखना चाहता.यहीं वजह है कि रिजल्ट तैयार होने के वावजूद बोर्ड इसे आउट नहीं कर रहा है.

Share This Article