20 नवम्बर से शुरू होगा 10th-12th का सेंटअप Exam, दो पालियों में होगी परीक्षा
सिटी पोस्ट लाइव : दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने दसवीं और बारहवीं की सेंटअप (जांच) परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है. दसवीं कक्षा की सेंटअप परीक्षा 20 से 24 नवंबर तक होगी. 12वीं की सेंट अप परीक्षा एक से छह नवंबर तक आयोजित की जायेगी. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों परीक्षाएं तीन-तीन घंटों की दो पालियों में आयोजित होंगी. परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने हेतु 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.
अभिषेक कुमार के अनुसार सभी विषयों में प्रश्न पत्र 50 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ तथा शेष प्रश्न लघु एवं दीर्घ उत्तरीय होंगे. संघ के मूल्यांकन परिषद के सचिव देववंश सिंह की देखरेख में विभिन्न विषय विशेषज्ञों के द्वारा प्रश्न पत्रों का चयन व मर्यादन का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. गौरतलब है कि 12वीं परीक्षा के प्रश्न पत्र 28 अक्टूबर तक तथा दसवीं परीक्षा के प्रश्न पत्र 17 नवंबर तक सभी जिलों में उपलब्ध करा दिये जायेंगे.
10 वीं कक्षा की जांच परीक्षा के कार्यक्रम
तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली
(9.30 बजे से 12.45 बजे तक) (1.15 बजे से 4.30 बजे तक)
20.11.2018 (मंगलवार) अंग्रेजी सामाजिक विज्ञान (1.15 बजे से 4.30 बजे तक)
21.11.2018 (बुधवार) मातृभाषा सामान्य विज्ञान(1.15 बजे से 4.30 बजे तक) (हिंदी/उर्दू/बांग्ला/मैथिली)
22.11.2018 (गुरुवार) सामान्य गणित द्वितीय भाषा
हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी,
भोजपुरी में से कोई एक भाषा एवं अहिंदीभाषियों के लिए हिंदी (द्वितीय)
- 11. 2018 (शनिवार) ऐच्छिक विषय (उच्च गणित, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, वाणिज्य, मैथिली, संस्कृत, संगीत, ललित कला, नृत्य, फारसी एवं अरबी)।
12वीं की जांच परीक्षा के कार्यक्रम (सायंस, आट्र्स एवं कॉमर्स)
तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली
(9.30 बजे से 12.45 बजे तक) (1.15 बजे से 4.30 बजे तक)
1 नवंबर (गुरुवार) रसायन विज्ञान (आईएससी) राजनीति विज्ञान (आईए)
अर्थशास्त्र (आईए एंड आईकॉम) बिजनेस स्टीडिज (आईकॉम)
2 नवंबर (शुक्रवार) जीव विज्ञान (आईएससी) भौतिकी (आईएसी)
गृह विज्ञान (आईए) इतिहास (आईए)
इंट्रेप्रोनशिप (आईकॉम)
3 नवंबर (शनिवार) गणित (आईएससी एंड आईए) समाजशास्त्र (आईए)
संगीत (आईए) मल्टीमीडिया एवं वेव टेक
(आईएसी, आईए एंड आईकॉम)
अकाउंटेंसी (आईकॉम)
5 नवंबर (सोमवार) भाषा (आईएसी, आईए एंड आईकॉम) मनोविज्ञान (आईए)
तर्क शास्त्र (आईए)
कंप्यूटर सायंस (आईएसी)
छह नवंबर (मंगलवार) एनआबी एंड एनबी भूगोल (आईए)
(आईएसी, आईए एंड आईकॉम) योगा एवं फिजीकल एजुकेशन (आईए)