सिटी पोस्ट लाइव : विधान सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस महकमे में लगातार फेरबदल जारी है.. पटना के दस थानों के थानेदार बदल दिए गए हैं. चुनाव को देखते हुए एसएसपी की ओर से ट्रांसफर किया गया है. इस खबर में नीचे तबादले की लिस्ट दी हुई है. जिसे आप देख सकते हैं.बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने रविवार को 10 थानाध्यक्षों को एक साथ ट्रांसफर किया है. इंस्पेक्टर रामाशंकर सिंह और राजेश कुमार सिन्हा कई पुलिस अफसरों का ताबदला हुआ है. कोतवाली का थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को बनाया गया है वहीं दानापुर का थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा को बनाया गया हैं.
पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने चौक थाना की जिम्मेदारी गौरी शंकर गुप्ता ,बाईपास -मुकेश कुमार पासवान ,सुल्तानगंज-शेर सिंह यादव ,कृष्णापुरी सतीश कुमार सिंह ,सचिवालय ,चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता ,गांधी मैदान यातायात -अशोक कुमार ,गांधी मैदान रणजीत वत्स, रामकृष्णानगर-राजेश्वव प्रसाद को थानाध्यक्ष बनाया गया हैं. मनोज कुमार सिंह पुलिस केन्द्र ,मो इरशाद अहमद -अंचल निरीक्षक हाथीदह, बद्री प्रसाद मंडल को बाढ़ का अंचल निरीक्षण बनाया गया हैं.