कोरोना की जंग में फिर 10 लोग विजयी, NMCH में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 73
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच सबसे ज्यादा राहत की खबर तब होती है, जब लोगों को पता चलता है कि इतने मरीज आज ठीक होकर अपने घर चले गए. जी हां ये खबर उनलोगों को सबसे ज्यादा राहत देती है तो इस बीमारी से पीड़ित हैं. उन्हें हौसला मिलता है कि मैं भी ठीक हो जाऊंगा और जल्द अपने घर जाऊंगा. ताजा मामला पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद आज एक राहत भरी खबर है. अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 10 मरीजों को एक साथ अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. स्वस्थ हुए मरीजों में बक्सर जिले के चार, पटना जिले के तीन, सासाराम जिले के एक, नालंदा जिले के एक और मुंगेर जिले का एक मरीज शामिल है. जिसके साथ ही इस अस्पताल से अबतक 73 लोग स्वास्थ होकर घर जा चुके हैं.
बता दें इससे पहले 17 मरीज एकसाथ स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जो बेहद राहत देने वाली खबर है. कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग जीत लेने से खासे उत्साहित स्वस्थ हुए मरीजों ने इसे लेकर जहां एनएमसीएच के डॉक्टरों के प्रति विशेष आभार प्रकट किया है, वहीं आम लोगों से भी इस बीमारी का डटकर मुकाबला किए जाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी को हराने का एक ही मंत्र है कि आप पूरी एहतियात के साथ रहो. जबतक लोग ये बीमारी भारत से खत्म न हो जाये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हाथों को अच्छे से साफ़ करें. मास्क के बिना घर से बाहर न निकलें. यदि आपको इस बीमारी के सिमटम थोड़े से भी नजर आते हैं तो तुरंत इसकी सुचना हेल्पलाइन नंबर पर दें. ताकि सही समय पर आपका इलाज शुरू हो सके.