सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप पूरा देश झेल रहा है. बिहार इस आपदा से तबाह है. बिहार में कोरोना वायरस के अलावा भी कई प्राकृतिक आपदाओं का कहर देखने को मिल रहा है. बिहार में बाढ़ और आकाशीय बिजली गिरने के कारण भी लोग तबाह हो रहे हैं और मारे जा रहे हैं. बिहार में बिजली गिरने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई है. इसपर सीएम ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं.
बिहार में लगातार बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. बिहार में अब तक बिजली गिरने के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है. बिहार राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, पटना (आपदा प्रबंधन विभाग) के मुताबिक ताजा घटनाक्रम में बिहार में 10 लोगों की आकाशीय बिजली गिरने के कारण मौत हो चुकी है. बारिश के इस मौसम में आकाशीय बिजली का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार में आए दिन आकाशीय बिजली गिरने के कारण जानें जा रही है. अब बिहार में वज्रपात से पूर्णिया में 3, बेगूसराय में 2, पटना में 1, सहरसा में 1, पूर्वी चम्पारण में 1, मधेपुरा में 1 तथा दरभंगा में 1 व्यक्ति की मौत हो गई.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
बता दें बिहार में बारिश की तीव्रता बढ़ने की आशंका है. बिहार के सभी जिलों में एक हफ्ते तक बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 1 से 17 जुलाई के बीच सामान्य से 41 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 19 से 21 जुलाई तक राज्य के अधिकतर जगहों पर बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान जताया है.