1 युवती की जीद के सामने झुका रेलवे बोर्ड, 535 KM एक यात्री को लेकर चली राजधानी एक्सप्रेस.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : टाना भगत बुधवार शाम करीब पांच बजे से ही रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. टाना भगत झारखंड में कोल परियोजना को बंद करने की मांग कर रहे हैं. टाना भगतों का कहना है कि झारखंड का खजाना बाहर भेजा रहा है. यहां के लोग कंगाल हो रहे है.बाहरी लोग मालामाल हो रहे हैं. टाना भगत भूमि पट्टा और टाना पेंशन की मांग कर रहे हैं. आरपीएफ और जीआरपी के जवान अधिकारी समझाने की कोशिश कर रहे है.लेकिन वो  हटने को तैयार नहीं है. 200 से अधिक की संख्या में टाना भगत लातेहार के चंदवा में रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है.  रेलवे ट्रैक जाम होने के कारण नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस रांची नहीं पा पायी. जिसके बाद प्रशासन ने बस से डालटनगंज स्टेशन से यात्रियों को रांची बस भेजा. लेकिन ट्रेन में सवाल युवती बस से नहीं गई. जिसके बाद दूसरे रूट से ट्रेन को रांची भेजा गया.

लेकिन एक महिला यात्री राजधानी एक्सप्रेस से ही रांची जाने की जिद पर अड़ गई. युवती का कहना था कि जब मैंने टिकट राजधानी ट्रेन का लिया है तो बस और कार से क्यों जाऊं. रेलवे के अधिकरियों के मनाने के बाद भी युवती नहीं मानी. फिर सिर्फ एक यात्री को लेकर 535 किमी का सफर तक कर रांची पहुंची. युवती के जिद के आगे रेलवे बोर्ड को झुकना पड़ा.  जिसके बाद युवती को अकेले रांची तक पहुंचाया गया.

ट्रेन के बी-3 बोगी में रांची एचईसी कॉलोनी की अनन्या सफर कर रही थी. लेकिन डालटनगंज में टाना भगतों के प्रदर्शन के कारण ट्रेन रूकी रही. बाकी यात्रियों को बस से रांची भेजा गया. लेकिन यह युवती जाने को तैयार नहीं थी. वह बार-बार बोल रही थी कि वह राजधानी एक्सप्रेस से ही जाएगी. बस से जाना होता तो ट्रेन का टिकट क्यों लेती. टिकट राजधानी एक्सप्रेस का है तो इसी से जाऊंगी.अनन्या की जिद के आगे रेलवे बोर्ड को झुकना पड़ा. जिसके बाद राजधानी एक्सप्रेस को डाल्टनगंज से वाया गया, गोमो और बोकारो होते हुए रांची भेजा गया. डालटनगंज से रांची ट्रेन की दूरी 308 किमी है, लेकिन रूट चेंज कर युवकी तो पहुंचाने के लिए राजधानी एक्ट्रेस को 535 किमी का सफर तय करना पड़ा.

Share This Article