1-अणे मार्ग में नीतीश सरकार बनाने की गहमागहमी बढ़ी, JDU नेताओं के बीच VIP सुप्रीमो भी पहुंचे

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में नयी सरकार गठन की कवायद तेज हो गयी है। सरकार बनाने की कवायद के बीच एक-अणे मार्ग स्थित सीएम हाउस में गहमागहमी बढ़ गयी है।जेडीयू के आला नेताओं का सीएम हाउस में पहुंचना जारी है। वहीं इस गहमागहमी के बीच वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी सीएम हाउस पहुंचे। उन्होंने दावा भी किया है नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनने जा रही है।

सीएम हाउस में जहां जेडीयू की कोर कमिटी के नेताओं का लगातार पहुंचना जारी है। वहीं नये चुने गये विधायकों का भी सीएम आवास पर पहुंचना जारी है। सरकार बनाने की गहमागहमी बढ़ गयी है। इसी गहमागहमी के बीच वीआईपी नेता मुकेश सहनी भी अपने चुने गये चार विधायकों के साथ सीएम के साथ मुलाकात करने पहुंचे। इसके साथ ही संजय झा, अशोक चौधरी, विजय चौधरी और रानीगंज के विधायक भी सीएम आवास पहुंचे हैं।

इस बीच जो खबरें आ रही है कि सीएम नीतीश दिवाली के बाद सातवीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि गुरुवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक हो सकती है और इसके बाद नीतीश मंत्रिपरिषद अपना इस्तीफा राज्यपाल फागू चौहान को सौंप देगा और इसके बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि सरकार बनाने का भी एक फार्मूला तय कर लिया गया है जिसमें बीजेपी और जेडीयू के संख्या बल का कोई फर्क सरकार पर नहीं पड़ेगा। सूत्र बताते हैं कि दोनों ही पार्टियों के बराबर सदस्य मंत्रिपरिषद में शामिल रहेंगे। हालांकि एक जानकारी जो निकल कर सामने आ रही है इसके अनुसार इस बार विधानसभा अध्यक्ष का पद भारतीय जनता पार्टी के खाते में जा सकता है।

Share This Article