सिटीपोस्टलाईव: बिहार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में हिंदी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग 29 मई से इंटरव्यू शुरू करने जा रहा है. इस संबंध में आयोग ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है. इंटरव्यू के लिए कैटेगरी वाइज मेरिट कटऑफ लिस्ट तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. गौरतलब है कि निर्धारित कटऑफ के समान या अधिक अंक प्राप्त करनेवाले अभ्यर्थी, जिन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया नहीं गया है, वे 25 मई तक आयोग के ई-मेल [email protected] पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
29 मई से शुरू होनेवाले इंटरव्यू के लिए आयोग की तरफ से यूजीसी रेग्युलेशन 2009 के तहत पीएचडी या एमफिल पूरा करने का दावा करनेवाले अभ्यर्थियों को प्री-पीएचडी का अंकपत्र लेकर आने का निर्देश दिया गया है. संबंधित विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर से निर्गत पत्र भी अभ्यर्थियों को लेकर आने के लिए कहा गया है., जिसमें पीएचडी या एमफिल की प्रक्रिया का उल्लेख होना चाहिए.यह प्रमाणपत्र नहीं देनेवाले रेग्युलेशन 2009 के तहत पीएचडी या एमफिल करनेवाले को विदआउट पीएचडी या विदआउट एमफिल माना जायेगा.