सुधीर चौधरी ने क्यों दिया जी न्यूज़ से इस्तीफा,मनाने पर भी नही माने सुधीर चौधरी|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – देश के जाने-माने पत्रकार ,ज़ी न्यूज के एडिटर इन चीफ और सीईओ सुधीर चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है| सुधीर चौधरी अपने डेली न्यूज़ एनालिसिस के साथ हर दिन आप से रूबरू होते थे,लकिन पिछले 3 दिनों से DNA शो नहीं कर रहे थे,इस प्रोग्राम को एक नए पत्रकार रोहित रंजन कर रहे थे |जिसके बाद से ही यह सवाल उठने लगे थे कि क्या सुधीर चौधरी जी न्यूज को अलविदा कह चुके हैं |

 

एक दशक तक काम करने के बाद कंपनी को अलविदा

सुधीर चौधरी ने एक दशक तक काम करने के बाद अपनी इस कंपनी को अलविदा कह दिया है| सुधीर चौधरी ने जी मीडिया के मालिक सुभाष चंद्रा को पत्र लिखा है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र में सुधीर चौधरी ने बताया कि वह काफी समय से अपना खुद का बिजनेस शुरू करने पर विचार कर रहे थे। वहीं सुभाष चंद्रा ने भी बताया कि वह 2 दिनों से सुधीर को मनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह अपनी फैन फॉलोइंग का इस्तेमाल कर अपना खुद का एक वेंचर शुरू करना चाहते हैं।

 

 

लोगो की अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही

जब से ये खबर सामने आई है लोगो की अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है ,कुछ लोगों ने उन पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं दी हैं। एक रिटायर्ड ऑफिसर ने तंज कसते हुए लिखा की सुधीर बाबू को जी न्यूज़ से अलविदा कर दिया गया, अब नोट से चीप कों निकलेगा | तो वही इसपर एक यूजर ने लिखा है की अब सुधीर चौधरी नोट में चीप लगाना सिखायेंगे | एक यूजर ने शुभकामनाये देते हुए लिखा की चिराग झा रहता वही रौशनी फैला देता है|

Share This Article