सीबीआई के शिकंजे में आया उन्‍नाव गैंगरेप का आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर

City Post Live - Desk

सीबीआई ने उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया है। सेंगर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद भी दबंग विधायक की अकड़ कम नहीं हुई है। विधायक से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि केंद्र ने यूपी सरकार की सिफारिश मंजूर करते हुए गुरुवार की शाम मामले की जांच CBI से कराने का आदेश जारी किया था। इसके अलावा हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने आरोपी विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। ज्ञात हो कि उन्नाव सामूहिक बलात्कार मामले में सीबीआई ने विधायक पर 3 मामले दर्ज किए हैं।

Share This Article