सीतामढ़ी में सड़क हादसे में दो युवक की मौत ,दो जख्मी.

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट LIVE – सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई। वही दो गंभीर रूप से जख्मी है। घटना नगर थाना क्षेत्र के एनएच 77 स्थित बरियारपुर ईदगाह वाली पोखर के पास की है। जहां रविवार की देर रात कार हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई है। वहीं अन्य दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवकों को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NH-77 पर ट्रक से टक्कर में उड़े बोलेरो को परखच्चे, चौकीदार समेत दो की  दर्दनाक मौत two killed in road accident at national highway sitamarhi bramk  – News18 हिंदी

राय के रूप मे की गई है।

मृतक की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के केशपुर निवासी अभिषेक कुमार और विनय कुमार राय के रूप मे की गई है। जख़्मियो में उसी गांव के अर्जुन कुमार, गोपाल कुमार के रूप मे की गई है। सूचना पर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन मे जुट गए हैं।

 

बरियारपुर ईदगाह वाली पोखड़ के पास

स्थानीय लोगों के अनुसार सभी लोग निजी कार से पुपरी के केशपुर पूरा गांव से अरुण कापर के पुत्र की बारात मे सोनबरसा थाना क्षेत्र के लोहखर गांव जा रहे थे।

Car of wedding processions crashes in Sitamarhi two killed - सीतामढ़ी में  बारातियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

 इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण बरियारपुर ईदगाह वाली पोखड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे मे जा गिरी। जहां मौके पर ही अभिषेक और विनय की मौत हो गई। वहीं दो अन्य जख्मी हो गए। नगर थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की जख़्मियों का इलाज सदर अस्पताल मे कराया जा रहा है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Share This Article