सिटीपोस्टलाईव :लालू यादव के हाईप्रोफाइल साले के रूप में देश भर में चर्चित और लालू यादव से अलग होकर अपनी राजनीतिक पार्टी “गरीब जनता दल सेक्यूलर “ बनाकर अपनी अलग पहचान बनाने वाले साधू यादव की सुरक्षा संबंधी याचिका को सुनवाई के लिए आज सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर कर लिया है.गौरतलब है कि साधू यादव पूर्व सांसद भी हैं और अपनी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष भी..इस नाते उन्हें केंद्र सरकार से वाई प्लस सुरक्षा मिली हुई थी जिसे काफी पहले ही हटा लिया गया.फिर बिहार सरकार ने भी इनकी सुरक्षा हटा लिया .साधू यादव ने इसे अपने साथ अन्याय करार देते हुए अपनी सुरक्षा वापस पाने के लिए हाईकोर्ट से लेकर सरकार तक अपील की लेकिन इनको कोई राहत नहीं मिला.थक हारकर साधू यादव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जिसे सुनवाई के लिए आज बुधवार को मंजूर कर लिया गया.
साधू यादव के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने साधू यादव की याचिका मंजूर करने के बाद कहा कि किस आधार पर शाहनवाज हुसैन और तमाम दूसरे पूर्व सांसदों को सुरक्षा मिली हुई और क्यों साधू यादव की सुरक्षा छीन ली गई है ?सुप्रीम कोर्ट के इस सवाल का जबाब सरकार क्या देगी पता नहीं लेकिन साधू यादव को उम्मीद है कि अब सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद उनकी सुरक्षा वापस मिल जायेगी.
साधु यादव ने तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम से लेकर वर्तमान केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी पत्र लिखकर 2004 से 2009 के बीच लोकसभा सदस्य रहने के दौरान उन्हें मुहैया कराई गई सुरक्षा को बहाल रखने का अनुरोध किया था .लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई जब नहीं हुई तो उन्होंने हाईकोर्ट का शरण लिया.जब वहां से भी कोई फैसला अपने पक्ष में नहीं मिला तो सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की..