समस्तीपुर विवेक-विहार मुहल्ला में कूड़े का उठाव की व्यवस्था आज तक नहीं की गई.

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट LIVE –  समस्तीपुर शहर के मुख्यालय से सटे विवेक-विहार मुहल्ला में न तो सफाई और न ही कूड़े का उठाव की व्यवस्था आज तक की गई है. नाले भी टूटे-फूटे एवं कीचड़ से भरे पड़े हैं। जबकि हाल्डि़ग टेक्स, कूड़ा उठाव, सफाई समेत अन्य टेक्स लगना शुरू हो गया है।

नगर निगम के संपूर्ण क्षेत्र में सुविधा मुहैया कराने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा भी दिया गया है लेकिन विवेक-विहार मुहल्ला में आज तक सफाई, कूड़ा उठाव, नाले की सफाई शुरू नहीं किया गया है।
इससे मुहल्लावासी आक्रोशित है.कई बार एनजीओ संचालक से भी इसकी शिकायत की गई लेकिन इसका कोई असर नहीं  देखने को मिला  विवेक-विहार के अलावे भी अन्य कई मुहल्लों को नगर निगम के सुविधा से अलग रखा गया है जो नगर निगम का पक्षपातपूर्ण  कार्रवाई  है।

इसे लेकर बुधवार को विवेक-विहार मुहल्ला विकास समिति के सचिव सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने नगर निगम के आयुक्त को शिकायती आवेदन सौंपा है।
आवेदन में मुहल्ला में सफाई, नाले की सफाई, कूड़ा उठाव, टूटे नाले एवं सलैब मरम्मत करने की मांग अन्यथा मुहल्लावासी एवं भाकपा माले के संयुक्त बैनर तले आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है

Share This Article