शशि थरूर के खिलाफ पटना CJM कोर्ट में केस दर्ज, गंगा और कुंभ को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के खिलाफ पटना cjm कोर्ट में केस दर्ज करवाया गया है. जानकारी अनुसार उन्होंने एक विवादित टिप्पणी गंगा और कुम्भ को लेकर की थी. जिसके बाद हिन्दुओं की भावना को आहत करने के आरोप में राजीव सिन्हा ने ये मामला दर्ज करवाया है और इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी.
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता ने गंगा और कुंभ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. शशि थरूर ने योगी आदित्यनाथ के कुंभ में नहाने पर भी टिप्पणी करते हुए कहा था ‘गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं. इस संगम में सब नंगे हैं! जय गंगा मैया की!’
गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं!
जय गंगा मैया की! pic.twitter.com/qAmHThAJjD
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 29, 2019