बाबा रामदेव के पहुंचते ही लालू को मिली बेल, तेजप्रताप और ऐश्वर्या को दिए आशीर्वाद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव के लिए आज का दिन बेहद खास है, लालू को रांची हाईकोर्ट से 6 हफ़्तों की जमानत मिली है. मतलब लालू जहां तीन दिनों की जेल से छुट्टी लेकर अपने बड़े बेटे की शादी में शामिल होने आए थे तो वहीं उन्हें 6 हफ्तों की प्रोविजनल बेल मिल गई. जब यह खबर लालू यादव तक पहुंची तब उनके साथ उनके बेहद करीबियों में से एक बाबा रामदेव बैठे थे. बाबा रामदेव के पहुँचने के थोड़ी देर बाद ही यह खुशखबरी लालू को मिली. बता दें लालू यादव कई बिमारियों से ग्रसित हैं. ऐसे में हाई कोर्ट ने  इलाज के लिए 6 हफ्ते दिए हैं. अब जब लालू पटना लौटे हैं  तो लाजमी है उनके चाहने वाले और शुभचिंतक उनसे मिलने उनके घर  पहुँचने लगे है.

उन्ही शुभचिंतकों में रामदेव भी राबड़ी आवास पहुंचे थे. रामदेव ने कहा कि लालू की सेहत जेल जाने के कारण बेहद ख़राब हो गई है. उन्हें मैंने कुछ योग के टिप्स दिए हैं जिससे उनके स्वास्थ्य में जल्द सुधार होगा. बात दें बाबा रामदेव लालू के बेहद करीबियों में से एक हैं. वे सदैव लालू से मिलने पटना आते रहे हैं. और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए योग के गुर बताते रहते हैं. इस बार भी रामदेव लालू से मिलने पहुंचे और तेजप्रताप के साथ-साथ उनकी होने वाली पत्नी ऐश्वर्या को आशीर्वाद दिया. रामदेव बाबा ने इस मौके पर लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय से भी मुलाकात की और शादी की बधाई दी|

Share This Article