सिटी पोस्ट LIVE – रोहतास में सोमवार की रात एक आश्रम में बाघ दिखा। बाघ कैमूर पहाड़ी क्षेत्र के नौहट्टा प्रखण्ड स्थित एक आश्रम परिसर में दिखा। जिसकी तस्वीर वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी का फुटेज अब जिले में तेजी से वायरल हो रहा है। कोई इसे बाघ, तो कोई चीता तो कोई लकड़बग्घा कह रहा है। फुटेज वन विभाग को भेजा गया है। दिख रहा जानवर बाघ है या नहीं इसके पदचाप अर्थात खुरो की जांच के बाद ही पता चलेगा।
कैंपस में आश्रम के पुजारी अपने परिवार के साथ रहते हैं। पुजारी के बेटे ने बताया कि रात में आश्रम के कुत्ते जोर-जोर से भौंकने लगे, फिर वो भागने लगे। इसे सुन उन्होंने जब बाहर आ छत से नीचे देखा तो कुत्तों के पीछे एक बाघ आया, जो उनपर भी गुर्राया। वो वहां से तुरंत अंदर आ गए। इसके बाद उन्होंने आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग को देखा, तो उसमें उन्होंने बाघ को देखा।
बाघ नजर आने की बात फैलते ही क्षेत्र में दहशत है। बताते हैं कि सीसीटीवी का फुटेज वन विभाग को भेजा गया है। विभाग का कहना है कि दिखे जानवर के खुरों के जांच के बाद ही यह साफ होगा कि दिख रहा जानवर कौन सा था।