राहुल गांधी को बिहार के कांग्रेसियों ने फिर दी आत्मदाह की धमकी, होर्डिंग लगाकर किया है एलान

City Post Live - Desk

राहुल गांधी को बिहार के कांग्रेसियों ने फिर दी आत्मदाह की धमकी, होर्डिंग लगाकर किया है एलान

सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी को अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तमाम तिकड़म अपना लिये लेकिन राहुल गांधी नहीं माने। अंत में मोती लाल बोरा को कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। एक मानहानि केस के सिलसिले में राहुल गांधी जब पटना आए तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनसे इस्तीफा वापस लेने की मांग की और नारे लगाये।

अब बिहार के कांग्रेसी नेताओं ने एक नया तिकड़म अपनाया है। उन्होंने कल यानि 11 जुलाई को आत्मदाह का एलान किया है। इसको लेकर बिहार के कांग्रेसी नेताओं की ओर से पटना में होर्डिंग लगाये गये हैं जिसपर लिखा है-‘राहुल जी …से सविनय आग्रह है कि वे अपने इस्तीफे पर पुनः निश्चित तौर पर विचार करें। अन्यथा 11 जुलाई को 16 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जत्था आत्मदाह करेगा।’ इससे पहले भी बिहार सहित देश के दूसरे राज्यों के कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने की मांग की है और मांग नहीं माने जाने पर आत्मदाह की धमकी दी है।

Share This Article