पोक्सो एक्ट में बदलाव के अध्यादेश को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : 12 से कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म के दोषियों को न्यूनतम 20 साल या ताउम्र जेल की सजा या फांसी देने का कानून आज से अमल में आ गया। आपराधिक कानून (संसोधन) अध्यादेश को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज मंजूरी दे दी और इसके साथ ही इसे अधिसूचित कर दिया गया है। गौरतलब हो कि जम्मू के कठुआ और यूपी के एटा में नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की घटनाओं के बाद सरकार ने नाबालिग बच्चियों से रेप करने वालों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान करने का फैसला किया। शनिवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की हुई बैठक में संबंधित अध्यादेश पर मुहर लगाई गई।

Share This Article