सिटी पोस्ट लाइव – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार जदयू कार्यालय पहुंचे हैं। इसके पहले प्रदेश कार्यालय और आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक के कुछ मामले पिछले दिनों सामने आए थे। इसके बाद पुलिस और सीएम सुरक्षा टीम के लोग विशेष सतर्कता बरत रहे हैं।
पांच सीटों के लिए चुनाव
मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार पार्टी के कुछ खास नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सीएम हर महीने पार्टी दफ्तर आकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हैं और उनकी बातें सुनते हैं। यह इसी कड़ी का हिस्सा है। बिहार कोटे से रिक्त होने वाली राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव होना है।इनमें एक और सीट भी जदयू कोटे की रही है, जिससे छह साल पहले शरद यादव को चुना गया था। बाद में शरद यादव के जदयू से अलग होने पर दल-बदल कानून के तहत उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई थी। इनके अलावा राजद से मीसा भारती का कार्यकाल पूरा हो रहा है। भाजपा के दो सांसदों का कार्यकाल भी पूरा हो रहा है। बिहार विधानसभा में फिलहाल सीटों का जो गणित है, उसके मुताबिक राजद और भाजपा से दो-दो और जदयू से एक सदस्य के इस बार राज्यसभा में जाने की उम्मीद है।
मुलाकात के लिए ही नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ऐसी चर्चाओं पर खुद ही आश्चर्य जताते रहे हैं। जदयू नेताओं की मानें तो बहुत से नेता सीएम से मिलकर अपनी बात रखने की चाहत रखते हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात के लिए ही नीतीश कुमार ने पिछले कुछ महीनों से यह नया सिलसिला शुरू किया है।