राजभवन ने कहा- मंत्री सरयू राय का त्यागपत्र नहीं मिला

City Post Live

राजभवन ने कहा- मंत्री सरयू राय का त्यागपत्र नहीं मिला

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजभवन की ओर से जारी एक वक्तव्य में साफ किया गया है कि मंत्री सरयू राज्य का राज्य मंत्रिपरिषद से दिया गया त्यागपत्र अब तक राजभवन सचिवालय को प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए यह समाचार भ्रामक और तथ्य से परे है तथा यह असत्य है कि उनके त्यागपत्र पर निर्णय का मामला राजभवन में लंबित है। राजभवन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुछ समाचारपत्रों एवं टेलीविजन चैनलों में  मंत्री सरयू राय के त्यागपत्र के सन्दर्भ में यह प्रकाशित किया गया है अथवा बताया जा रहा है कि उनके द्वारा झारखण्ड सरकार मंत्रिपरिशद् से अपना त्यागपत्र राज्यपाल  को प्रेषित किया गया है, जबकि राज भवन को अभी तक मंत्री सरयू राय का झारखण्ड सरकार मंत्रिपरिषद् से उनका त्यागपत्र प्राप्त नहीं हुआ है अर्थात यह समाचार र्भ्रामक एवं तथ्य से परे है तथा यह असत्य है कि उनके त्यागपत्र पर निर्णय का मामला राज भवन में लंबित है। समाचारपत्रों एवं टेलीविजन चैनलों के प्रतिनिधियों से आग्रह है कि वे राज भवन के इस पक्ष को प्रमुखता से प्रकाषित करना चाहेंगे कि   मंत्री  सरयू राय के त्यागपत्र संबंधी किसी भी प्रकार का मामला राज भवन में लंबित नहीं है।

Share This Article