राजनाथ सिंह ने छपरा में किया, आईटीबीपी के कैंप का उद्घाटन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : छपरा के जलालपुर में 71 एकड़ की जमीन पर बने ईटीबीपी की छठी वाहिनी परिसर का उदघाटन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को किया. इस अवसर पर उनके साथ सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, सांसद राजीव प्रताप रूडी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और मुख्य सचिव भी मौजूद थे.छपरा में बने इस ITBP की छठी वाहिनी परिसर में रिजर्व के तौर पर 10 कंपनी रहेगी.  बता दें कि इस इसे वाहिनी को बनाने में सवा दो साल का वक्त लगा है और इस परिसर में कुल 9 भवन हैं.

Share This Article