CITY POST – वन विभाग में कर्मचारियों को तैनात किया जाता है। वनो की रक्षा के लिए पर्यटकों के सुरक्षा के लिए ताकि कोई भी पर्यटक जब भ्रमण करने आए तो उसे किसी कारण समस्या न हो सेफ्टी टावर की सुरक्षा के लिए लेकिन जब वन विभाग के कर्मचारी ही लापरवाही करेंगे तो वन विभाग का क्या होगा। एक बड़ी खबर राजगीर से सामने आयी है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के नेचर सफारी में वन विभाग के कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है l दरअसल पूरा मामला यह
है कि एक लड़की पर्यटक जीप रोप के ऊपर चढ़ गई और जैसे ही वह सेफ्टी टावर के नजदीक पहुंची वहां कोई भी वन विभाग का कर्मी मौजूद नहीं था ।हालांकि लड़की सेफ्टी टावर से टकराई मगर उसकी जान बच गई । हम आपको बता दें इन दिनों राजगीर का नेचर सफारी और जू सफारी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना है । और यहां प्रतिदिन हजारों पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं ।ऐसे में वन विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो सकता था ।