यूपीएसी 2015 के टाॅपर्स टीना डाबी और अतहर आमिर उल शफी खान शादी के बंधन में बंधे

City Post Live - Desk

यूपीएसी 2015 के टाॅपर्स टीना डाबी और अतहर आमिर उल शफी खान ने अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में शादी रचा ली है। शादी में खास दोस्त और परिवार वाले ही शामिल थे। दोनों एक दूसरे को पिछले तीन वर्षों से डेट कर रहे थे। यह खबर भले ही अभी आई हो लेकिन दोनों ने पिछले महीने ही कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बारे में टीना ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी थी। अतहर और टीना ने 20 मार्च को जयपुर में कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन के सामने कोर्ट मैरिज कर ली थी जिसके बाद शनिवार को कश्मीर में रिसेप्शन दिया गया। वहीं 14 अप्रैल को दिल्ली में रिसेप्शन दिया जाएगा। फिलहाल टीना डाबी कैडर ऑफिसर हैं और अजमेर में पोस्टेड हैं।

IAS_Tina_Athar

Share This Article