महिलाओं के लिए शौचालय और स्नानागार का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो : सीएम

City Post Live - Desk

शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष राज्य के केन्द्रीय, मंडल एवं उप काराओं में महिला कक्षपालों के लिए शौचालय सह स्नानागार के निर्माण से संबंधित प्रस्तुतीकरण कारा एवं सुधार महानिरीक्षक आनंद किशोर द्वारा दी गई।मुख्यमंत्री को बताये गए चार मॉडल में पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। मुख्यमंत्री ने निर्देष दिया कि महिलाओं की संख्या को देखते हुये शौचालय-सह-स्नानागार की संख्या का सही आकलन किया जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शौचालय-सह-स्नानागार का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो। शौचालय बनाने के क्रम में यह ध्यान देने की जरुरत है कि शौचालय देशी एवं विदेशी दोनों शैली की बननी चाहिए, ताकि अपनी सुविधानुसार लोग उसका उपयोग कर सकें।

Share This Article