भारतीय महिला टीम ने जीती वनडे शृंखला |

City Post Live - Desk

 

भारतीय महिला टीम ने तीसरे वनडे मैच में गुरुवार को इंग्लैंड को आठ विकेट से शिकस्त देकर तीन मैचों की शृंखला 2-1 से अपने नाम की।कप्तान मिताली राज (नाबाद 74) के करियर के 50वें अर्धशतक तथा स्मृति मंदाना (नाबाद 53) और दीप्ति (नाबाद 54) की शानदार पारी से भारत को यह जीत हासिल हुई |भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 201 रन ही बना सकी। इसके जवाब में भारत ने 42.2 ओवर में दो विकेट पर 202 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। मिताली ने अपनी 124 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए जबकि दीप्ति ने 61 गेंदें खेली तथा नौ चौके और एक छक्का जमाया। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव ने दो-दो विकेट लिए। इंग्लैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स ने सर्वाधिक 94 रन और कप्तान हीथर नाइट ने 36 रन का योगदान दिया। भारत ने पहला वनडे एक विकेट से जीता था, लेकिन दूसरे मैच में उसे आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारत की शृंखला में जीत की नायिका निश्चित तौर पर स्मृति मंदाना रही जिन्होंने तीन मैचों में 181 रन बनाए। उन्हें शृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। दीप्ति को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।

 

Share This Article