सिटी पोस्ट LIVE – बेगूसराय में सड़क दुर्घटना घायल व्यक्ति के इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर एनएच 31 के समीप की है। मृतक व्यक्ति की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के बीहट वार्ड नंबर 26 के रहने वाले चरित्र शाह के रूप में की गई है।
सवार युवक ने उसे जबरदस्त धक्का मार दिया
बताया जाता है कि मृतक चरित्र साव 8 अप्रैल को अपने घर से पैदल ही काम करने के लिए कहीं जा रहा था तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने उसे जबरदस्त धक्का मार दिया जिससे चरित्र साव गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे उस जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल इस घटना की जानकारी चकिया थाना पुलिस को दी गई मौके पर चकिया थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।