CITY POST – बेगुसराय में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने एक साइकिल सवार युवक को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में वहां मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए बेगुसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक के समीप की है। घायल युवक की पहचान लोहिया नगर के रहने वाले मोहम्मद मुस्तफा के रूप हुई है । बताया जाता है कि मोहम्मद मुस्तफा अपने साइकिल से सवार होकर समान खरीदने ट्रैफिक चौक गया था उसी दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने रौद दिया जिससे
मुस्तफा गंभीर रूप से घायल हो गया। मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल घायल मुस्तफा का इलाज बेगुसराय के सदर अस्पताल में चल रहा जाए स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।