सिटी पोस्ट LIVE – मंगलवार को बेगूसराय जिले के एनएच 31 निकट जेल के सामने बसे हुए झुग्गी झोपड़ी में भूमिहीन परिवारों का घर अचानक जल गया जलते जलते करीब 10 घर जलकर राख हो गया जिसमें हर एक घर में लाखों रुपए की समान एवं नगदी जलकर स्वाहा हो गया इसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तुरंत किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे
वर्तमान में मैहर विधायक अभी तक नहीं पहुंचे.
वही मौके पर अग्नि सेवा पुलिस पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया इस घटना की सूचना मिलते ही मटिहानी के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के छोटे भाई मेयर प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह अपने टीम के साथ पहुंचकर परिजनों से बातचीत कि आश्वासन दिए कि जिला प्रशासन से जहां तक हो सके मुहावरे दिलवाने की कोशिश करेंगे और जहां तक हो सके हम आपको मदद करेंगे वही जले हुए घर के परिवारों के बीच राशन के साथ-साथ फिलहाल सहयोग राशि देकर अश्वासन दिलाएं। घटना के लगभग 6 घंटा बीत गई लेकिन वर्तमान में मैहर विधायक अभी तक नहीं पहुंचे हैं