सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट के दौरान भी बिहार में सियासत अपने चरम पर है। पोस्टर और ट्वीटर वार खूब होता रहा है। संकट के दौरान जनता के बीच नहीं पहुंचने वाले जन प्रतिनिधियों की फजीहत भी खूब हुई है। अब खबर रोहतास से है जहां बीजेपी सांसद छेदी पासवान के के गुमशुदगी का पोस्टर लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक सांसद पर आरोप है कि पिछले कई महीनों से सांसद क्षेत्र में नहीं आए है. इसलिए लापता का पोस्टर चिपकाया गया है.
यह पोस्टर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बताने वाले अखिलेश त्रिपाठी के नाम से चिपकाया गया है. इस पोस्टर कि इन दिनों राजनीतिक गलियारों तथा सोशल मीडिया में जमकर चर्चा है. खास कर करगहर तथा कोचस के इलाके में सांसद के गुमशुदा होने की पोस्टर चिपकाए गए हैं. करगहर के प्रखंड कार्यालय से लेकर बाजार तथा कोचस बाजार में भी इस तरह के पोस्टर देखे जा रहे हैं जिसमें भाजपा सांसद को ढूंढने वालों को इनाम की घोषणा की गई है.
चुनावी साल में इस तरह के पोस्टर से राजनीति चर्चा बढ़ गई है.पोस्टर चिपकाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि करगहर इलाके में सांसद पिछले कई महीनों से नहीं आए हैं. इसके अलावा जनता की समस्याओं से उनका कोई वास्ता नहीं है. इसलिए उनके लापता होने की पोस्टर चिपकाए गई है तथा पता देने वालों को इनाम की भी घोषणा की गई. अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि पिछला लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की हार हुई थी. लेकिन जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी को भी लाखों वोट दिए थे. ऐसे में ये सवालों से उठाना उनकी जिम्मेदारी है.