बिहार विधान परिषद चुनाव : जदयू और भाजपा ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

City Post Live - Desk

बिहार विधान परिषद का 26 अप्रैल को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए जदयू ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रामेश्वर महतो और खालिद अनवर जदयू के उम्मीदवार होंगे. रामेश्वर और खालिद नये चेहरा हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी द्वारा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय तथा पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजय पासवान को विधान परिषद के लिए उम्मीदवार बनया गया है.बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम विधान परिषद के लिए पहले से तय माना जा रहा था. अन्य उम्मीदवारों पर संशय कायम था. अब उम्मीदवारों की घोषणा के बाद सोमवार को नामांकन दाखिल किया जाएगा. यह नामांकन का अंतिम दिन होगा. विधान परिषद की 11 सीटों के लिए नामांकन होना है. अभी तक सिर्फ चार सीटों पर ही नामांकन हुआ है. इनमें राजद के तीन और हम के एक प्रत्याशी हैं। अब सोमवार को जदयू की ओर से तीन, कांग्रेस से एक और भाजपा से तीन उम्मीदवारों का नामांकन होगा.

Share This Article