सिट पोस्ट लाइव : पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में रविवार की देर रात आंधी-तूफान, बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. वहीं नवादा जिले में भयंकर आंधी ने जमकर कहर बरपाया. इस घटना में मकान की छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए. इस जानलेवा आंधी से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बताया जाता है कि घर में शादी समारोह चल रहा था तभी अचानक घर का छज्जा गिर जाने से उसमें करीबन 25 लोग दब गए जिसमें मौके पर ही एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं बिहार के अन्य जिलों में भी आंधी-तूफान, बारिश का असर देखने को मिला. एक तरफ बारिश ने लोगों को गर्मी से निजत दिलाई तो दूसरी तरफ कईयों का घर उजार. बता दें कि शनिवार और रविवार सुबह भी इसी प्रकार की आंधी-तूफान में बिहार के विभिन्न जिलों में 9 लोगों की मौत हो गई थी. जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक प्रकट किया था.
https://archive.citypostlive.com/%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%8F%E0%A4%AE-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%97%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%95-%E0%A4%B5%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4-%E0%A4%95%E0%A4%BF/