सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट अब 24 मई को आएगा| गौरतलब है कि इस से पहले बोर्ड ने बताया था कि इंटरमीडिएट के नतीजे मई के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं, जिसके बाद ही मैट्रिक के नतीजे घोषित किए जाएंगे लेकिन पिछले दो साल बिहार बोर्ड के रिजल्ट में हो रही गड़बड़ी के कारण इस बार ज्यादा ऐहतियात बरता जा रहा है| ख़बरों के मुताबिक़ बिहार बोर्ड टॉप 100 परीक्षार्थियों की कॉपियां तथा उनके कागजात की जांच फिर से कर रही है ताकि इस बार कोई गड़बड़ी ना हो| इसके साथ ही परीक्षार्थियों की कॉपियां तथा उनके कागजात की भी जांच की जा रही है| बोर्ड ऐसे परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को देखने के साथ ही शिक्षण संस्थान की भी पड़ताल करेगी|
दरअसल पिछले दो साल से बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट टॉपर्स को लेकर काफी विवाद होता रहा है। पिछले साल भी इंटरमीडिएट आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार के फर्जी तरीके से परीक्षा होने के बाद काफी विवाद हुआ था जिसके बाद पुरे देश में इसका काफी मजाक बनाया गया था| इसको ध्यान में रखते हुए बिहार बोर्ड काफी सतर्कता बरत रहा है|