बाल विवाह को रोकने के लिए पुलिस एवं चाइल्ड लाइन की टीम पहुंच गई।

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट LIVE- मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में शुक्रवार देर रात बाल विवाह को रोकने के लिए पुलिस एवं चाइल्ड लाइन की टीम पहुंच गई। बताया जा रहा है कि 13 वर्षीय छात्रा का विवाह किया जा रहा था। जिसे पुलिस व चाइल्ड लाइन की टीम ने रुकवाया। वहीं, लोगों को समझाया गया। जिसके बाद लड़की के पिता से बॉन्ड भी भरवाया गया।

 

बताया जा रहा है कि चाइल्ड लाइन व कांटी पुलिस की कोशिशों से 13 वर्षीया छात्रा का बाल विवाह होने से बचा लिया गया। छात्रा के घर जाकर चाइल्ड लाइन और कांटी पुलिस ने परिवारवालों से बातचीत की। कम उम्र में शादी से होनेवाली परेशानियों व कानूनन जुर्म होने के बारे में जानकारी दी। इसके बाद शादी रोक दी गई।

 

इधर, कांटी थानेदार संजय कुमार ने बताया कि छात्रा के पिता से बॉन्ड बनवाया गया है। इसमें उसने स्वीकार किया कि उसकी पुत्री की शादी की उम्र नहीं हुई है। शादी की उम्र होने के बाद ही पुत्री की शादी करेगा अन्यथा पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी। छात्रा नौवीं की छात्रा है।

 

परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के कारण पंचायत के ही एक लड़के से उसकी शादी ठीक कर दी गई थी। वही, इसकी भनक परिवार के एक सदस्य ने चाइल्ड लाइन व कांटी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शादी को रूकवाया।

Share This Article