दो महीनों के भीतर मिलेगी, गन्ना किसानों की बकाया राशि

City Post Live - Desk

गन्ना किसानों को पटना हाईकोर्ट की तरफ बड़ी राहत मिली है. दरअसल कई महीनों से आंदोलन कर रहे गन्ना किसान के पक्ष में कोर्ट ने फैसला सुनाया है. हाइकोर्ट ने बिहार सरकार को आदेश दिया है कि दो महीनें के भीतर किसानों को उनकी बकाया राशि दी जाए. इस फैसले के बाद गन्ना किसानो ने ख़ुशी जाहिर की है. कोर्ट ने गन्ना आयुक्त को मामले की जांच करवाने का भी आदेश दिया है.

इस फैसले के बाद गन्ना मंत्री ने कहा कि भारत सरकार से बातचीत करके दो महीने के अंदर ही बकाये का भुगतान कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि दो महीने से पहले भी भुगतान करा दिया जाये. मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी चीनी मिल चल रही है और किसानों की समस्याओं पर सरकार पूरी तरह गंभीर है. गन्ना किसानों की मांग है कि उनका बकाये भुगतान के साथ साथ चीनी मीलों को भी चालू कराया जाए ताकि लोगों को रोजगार मिले.

Share This Article