फिर देश में नोटबंदी जैसे हालात, वित्त राज्यमंत्री ने कहा- 3 दिन में समस्या होगी दूर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : देश के चार राज्यों में जिस प्रकार कैश की किल्लत आई है, उसने लोगों को नोटबंदी के समय की याद ताजा कर दी है. जिस प्रकार से नोटबंदी के समय लोगों को कैश के लिए तकलीफों का समना करना पड़ता था, बिल्कुल वैसी ही हालात देश के चार राज्यों में देखने को मिल रहा है. 4 राज्यों यानि गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में ATM मशीनों में कैश की भारी किल्लत हो रही है, कई जगहों पर ATM मशीनों में नो कैश का बोर्ड टांग दिया गया है, सबसे खराब स्थिति बिहार की है जहां कई जिलों में कैश नहीं होने की वजह से बैंकों के आधे से ज्यादा ATM बंद पड़े हैं. इसे लेकर सरकार की तरफ से सफाई आई है। .वित्त राज्यमंत्री एसपी शुक्ल ने कहा है कि 3 दिन में कैश की दिक्कत दूर हो सकती है. उन्होंने कहा है कि सरकार के पास मौजूदा समय में लगभग 1.25 करोड़ रुपए की कैश करंसी पड़ी हुई है, लेकिन किसी राज्य में कैश कम है और किसी राज्य में ज्यादा है. सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक ने कैश को एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांस्फर करने के लिए समिति का गठन किया है और कैश का ट्रांस्फर 3 दिन में पूरा हो जाएगा.

Share This Article