Network18 को है प्रभाकर से बड़ी उम्मीद

City Post Live - Desk

एडिटर प्रभाकर बनें नेटवर्क 18 के बिहार-झारखण्ड और सीएनएन न्यूज़ 18 के सर्वेसर्वा

सिटी पोस्ट लाइव : पत्रकारिता क्षेत्र के बड़े नामों में शुमार प्रभाकर कुमार को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. न्यूज़18 बिहार के एडिटर प्रभाकर कुमार न्यूज़18 बिहार की पूरी एडिटोरियल की जिम्मेदारी संभालेंगे. दरअसल पिछले वर्ष आलोक कुमार ईटीवी बिहार झारखंड के ब्यूरो चीफ बनें थे. उन्हें अब इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. अब आलोक सिर्फ न्यूज़18 बिहार के डिजिटल प्लेटफार्म को देखेंगे. जबकि प्रभाकर के पास न्यूज़18 बिहार की पूरी जिम्मेदारी रहेगी.

गौरतलब है कि पिछले साल जनवरी महीने में ईटीवी बिहार जो अब न्यूज़ 18 बिहार के नाम से जाना जा रहा है वहां बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला था. ईटीवी बिहार के तत्कालीन संपादक कुमार प्रबोध एक बड़ी टीम के साथ ईटीवी बिहार को छोड़ ज़ी मीडिया में चले गए थे. तब सीएनएन न्यूज़18 बिहार प्रमुख प्रभाकर कुमार को ही नेटवर्क18 की ओर से दोहरी जिम्मेदारी मिली थी. उन मुश्किल दिनों में प्रभाकर ने ग्रुप के रीजनल चैनल ईटीवी बिहार के साथ-साथ नेशनल चैनल सीएनएन न्यूज़18 दोनों की जिम्मेदारी बखूबी संभाली और टूट रही टीम को रोका और चैनल को आगे बढ़ाया.बताते चलें कि पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक खास पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर कुमार की छवि एक तेज-तर्रार और सुशिक्षित पत्रकार की है जो खबरों की तह तक जाते हैं और किसी भी दबाव में नहीं आते. उनकी कई रिपोर्टों से चेत कर प्रशासन और अदालतों ने कार्रवाई की है. पॉजिटिव पत्रकारिता में यकीन रखने वाले प्रभाकर कुमार अबतक 100 से भी अधिक एक्सक्लूसिव खबरें प्रसारित की हैं और 500 से भी अधिक बार लाइव रिपोर्ट्स उनके नाम हैं. इतना ही नहीं प्रभाकर ने नक्सलवाद, अपराध, माफिया राज, बेरोजगारी, गरीबी, बाढ़, अकाल व भुखमरी जैसी समस्याओं से त्रस्त बिहार-झारखंड में निडरता से रिपोर्टिंग कर वास्तविक तस्वीर पेश की है.

Share This Article