पीएम मोदी की तरफ से चंपारण को मिलेगा ‘हमसफर एक्सप्रेस’ की सौगात

City Post Live - Desk

सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में आयोजित सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार और चंपारण को कई सौगात देंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री आठ योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. वे मंगलवार को मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित स्वच्छाग्रही सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। 11 से एक बजे तक अपने दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान वे योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. इनमें केंद्र के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रलय की लगभग 1186 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं भी शामिल हैं. इनमें पटना की मेगा सीवरेज योजना है, जिसमें सैदपुर सीवरेज नेटवर्क, पहाड़ी एसटीपी, पहाड़ी सीवरेज सिस्टम और पहाड़ी सीवरेज स्कीम है. इस मंत्रलय से मोतिहारी में मोतीझील का सौंदर्यीकरण व संरक्षण योजना को भी कार्यान्वित किया जाना है.

इतना ही नहीं मोतिहारी के लोगों को पीएम रेलवे की एक बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन के साथ-साथ नए स्वरुप में बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को भी आम जनता को समर्पित करेंगे. मंगलवार 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम के तहत चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ करेगें. इसके साथ ही पीएम मोदी रेलवे के ग्रेड ए के स्तर के नवनिर्मित बापूधाम रेलवे स्टेशन को लोकार्पण करेंगे. इसके लिए स्टेशन परिसर को सजाया गया है.

Share This Article