पीएम ने कहा- लड़ाकू विमान खरीदने में नहीं लेगागा 10 साल

City Post Live - Desk

लड़ाकू विमान राफेल की खरीद को लेकर मोदी सरकार और विपक्ष में मचे घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  कहा कि उनकी सरकार सेनाओं की जरूरत को समझती है और लड़ाकू विमानों की खरीद में दस साल का समय नहीं लगाएगी। मोदी ने गुरुवार को यहां रक्षा प्रदर्शनी 2018 का विधिवत उद्घाटन करने के बाद कांग्रेस की पिछली सरकार पर आरोप लगाया की उसकी निर्णय लेने की नीति में अनिश्चितता के कारण सेना की तैयारियों में बाधा आई। सेना के जवानों की बुलेट प्रूफ जैकेट तथा वायु सेना की लड़ाकू विमानों की जरूरत पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बुलेट प्रूफ जैकेट के सौदे को सफलता के साथ पूरा किया है। लडाकू विमान की खरीद में भी हमने साहसिक निर्णय लिया है और तात्कालिक जरूरत के लिए 36 और आगे के लिए 110 विमान की खरीद की प्रकिया शुरू की है। इसकी खरीद में दस साल नहीं लगेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार तेजी में है लेकिन वह शॉर्टकट नहीं चाहती। सरकार सेनाओं को अत्याधुनिक हथियारों से अभेध ताकत देने के लिए वचनबद्ध है।

Share This Article