पहली बार बिहार में एंटी नक्सल ऑपरेशन की कमान संभालेगी महिला अधिकारी

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाइव : बिहार में पहली बार नक्सल प्रभावित प्रांत में एंटी नक्सल ऑपरेशन की कमान किसी महिला अधिकारी को दी गई है| बिहार में एंटी नक्सल ऑपरेशन की कमान अब सीआरपीएफ की महिला अधिकारी चारू सिन्हा के हाथों में होगी। वर्ष 1996 बैच की महिला आइपीएस अधिकारी चारू सिन्हा ने बुधवार को सीआरपीएफ बिहार सेक्टर के आइजी की कमान संभाल ली है। बिहार में सीआरपीएफ की आइजी के रूप में किसी महिला अधिकारी की तैनाती का यह पहला मामला है। चारू सिन्हा इससे पूर्व तेलंगाना पुलिस की एंटी करप्शन ब्यूरो में बतौर निदेशक कार्यरत थी।

Share This Article