पटना के बिहटा में हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल.

City Post Live

  सिटी पोस्ट LIVE-  बिहटा में शनिवार की अहले सुबह बारात से लौट रही टेम्पो और कार की आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। इनमें 4 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिहटा के आनंदपुर गांव से विक्रम टेम्पो से 12 लोग लौट रहे थे। इसी क्रम में कंचनपुर गांव के नजदीक विपरीत दिशा से आ रही कार और ऑटो की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई।

इस घटना में टैंपो में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी बताया जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा पुलिस मौके पहुंचे और सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

मृत व्यक्ति की पहचान दुल्हीनबाज़ार के सदाहवा गांव निवासी झारखंडी यादव के रूप में हुई है। वहीं घायलों मे बबन कुमार, गुलजार यादव, करमु यादव, मिथलेश यादव, श्रीराम यादव ,पवन कुमार, राजू कुमार, उमेश यादव एवं जयनंदन यादव के रूप में हुई है। सभी लोग सदाहव गांव के रहने वाले हैं।

बिहटा थाना प्रभारी ऋतुराज ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कार चालक फिलहाल कार छोड़कर फरार हो गया है ऐसा प्रतीत होता है कि घायल अवस्था में वह भी कहीं इलाज करा रहा होगा। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मची हुई है।

Share This Article